इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। लंबे समय से शांत नज़र आ रहा शहर अब संक्रमण की चपेट में आता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे इस साल अब तक की कुल संख्या 16 तक पहुँच चुकी है। फिलहाल 9 मरीज एक्टिव हैं और सभी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
सतर्कता है सबसे जरूरी
सभी मरीजों की हालत स्थिर है। किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेज दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वायरस का कौन-सा वैरिएंट एक्टिव है।
मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है खास
चारों नए संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री कुछ खास संकेत दे रही है। एक 43 वर्षीय महिला हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से लौटी हैं। दूसरी, 30 वर्षीय महिला, केरल से वापस आई हैं और यह उसी व्यक्ति की पत्नी हैं जो पहले ही संक्रमित पाया गया था। तीसरे मरीज, 50 वर्षीय पुरुष, हाल ही में मुंबई की यात्रा से लौटे हैं। चौथी मरीज इंदौर की ही 53 वर्षीय महिला हैं, जिनमें हल्के लक्षण देखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुट गया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज़ी से की जा रही है ताकि संक्रमण की चेन को समय रहते तोड़ा जा सके। CMHO की इंदौरवासियो से अपील है कि लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं। इसके साथ ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सेतिया ने नागरिकों से अपील की है कि बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे किसी भी लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें। तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाकर रखें। इंदौर में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर यह याद दिला दिया है कि महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को फिर से फैलने का मौका दे सकती है। इसके साथ ही अपने आसपास नजर रखें, मास्क पहनें, भीड़ में जाने से बचें।