बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर की बेटी और प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत के दौरान पहली बार अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फैन ने उनसे शादी की योजना के बारे में सवाल पूछा, जिस पर श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में उत्तर दिया।
6 जनवरी को श्रद्धा कपूर ने अपने ज्वेलरी ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो के जरिए वैलेंटाइन डे से जुड़े एक पोस्ट को साझा किया। इसमें उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि लोगों के रिश्ते अक्सर इस समय में टूटते हैं। उन्होंने हंसी-ठिठोली करते हुए फैंस को ‘गिफ्ट बॉक्स खरीदने’ की सलाह भी दी ताकि वे ‘सीजन ऑफ लव’ में अकेले न रहें।
फैन के सवाल पर दिया जवाब
इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने पूछा, “शादी कब करोगी श्रद्धा कपूर जी?” इस पर अभिनेत्री ने हल्के-फुल्के लहजे में जवाब दिया – “मैं करूंगी, मैं विवाह करूंगी।” उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत यह कहना शुरू कर दिया कि श्रद्धा जल्द गृहस्थ जीवन की तैयारी में हैं।
राहुल मोदी से जुड़ा रहा है नाम
श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से राहुल मोदी को डेट करने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। राहुल मोदी ने कई सफल फिल्मों में बतौर लेखक और सहयोगी निर्देशक काम किया है। हालाकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई मौकों पर उन्हें एक साथ देखा गया है।
श्रद्धा कपूर ने भी समय-समय पर उनके साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिससे फैंस के बीच उनके रिश्ते को लेकर अटकलें बढ़ती रही हैं।
श्रद्धा और राहुल के कथित संबंध की चर्चा पिछले साल तब और बढ़ी जब दोनों को एक पारिवारिक समारोह में साथ देखा गया था। अब श्रद्धा के नवीनतम बयान के बाद इन चर्चाओं में फिर से नया रंग आ गया है।
वर्क फ्रंट पर व्यस्त
काम के मोर्चे पर श्रद्धा कपूर हाल ही में राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री 2’ में नजर आईं। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। इसके अलावा उन्होंने एनिमेटेड फिल्म ‘ज़ूटोपिया 2’ के हिंदी संस्करण में किरदार जूडी हॉप्स को अपनी आवाज दी है।
श्रद्धा आने वाले महीनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी दिखेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ‘तुम्बाड’ की प्रीक्वल फिल्म ‘पहाड़पंगिरा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। साथ ही ‘नागिन’ सीरीज़ के सुपरनैचुरल ड्रामा में भी उनका अहम किरदार देखने को मिलेगा। इसके अलावा वे ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ जैसे लोकप्रिय सीक्वल में अपने रोल को दोहराती नजर आएंगी।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि श्रद्धा मशहूर मराठी लोक कलाकार विथाबाई नारायणगांवकर पर आधारित बायोपिक ड्रामा ‘ईथा’ में प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं।
फिलहाल श्रद्धा कपूर ने शादी की तारीख या राहुल मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट से यह साफ है कि वह फिलहाल अपने करियर और निजी जीवन दोनों का संतुलन बनाए हुए हैं।