भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व के मार्गदर्शन में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों और मजबूत बूथ इकाई की संरचना के लिए भाजपा नगर मंडल आमला में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बूथ विस्तारक योजना 2 का कार्य चल रहा है ।
जिसके अंर्तगत भाजपा जिला नेतृत्व द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र पर नियुक्त विस्तारक ,शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक आईटी प्रभारी और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभारी गणों की पंच परमेश्वर टोली के द्वारा भाजपा नगर मंडल आमला के शक्ति केंद्र में आने वाले प्रत्येक संगठनात्मक बूथ इकाइयों में बूथ सशक्तिकरण के ध्येय के साथ, संगठन 0.2 ऐप के माध्यम से बूथ विस्तारक योजना 2 अंतर्गत आवश्यक करणीय कार्यों का बुथ स्तर पर क्रियान्वयन चल रहा है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के मार्गदर्शन और भाजपा नगर मंडल आमला अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख के निर्देशानुसार आज आमला नगर के शक्ति केंद्र 1 के वार्ड नंबर 1,2, और 3 पर बैठक सम्पन्न हुई और बूथ विस्तार योजना का कार्य आरंभ हुआ ।
अभियान में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क कर पन्ना समिति में सदस्य के रुप में जोड़ने का काम , प्रत्येक बूथ पर कीवोटर्स का व्हाट्सएप ग्रुप , हर बूथ पर एक हितग्राही, महिला, युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से शक्ति केंद्र विस्तारक लक्ष्मण चौकीकर, शक्ति केंद्र प्रभारी राजेश अमरोही, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश राठौर, शक्ति केंद्र आईटी प्रभारी मुकेश राठौर, शक्ति केंद्र हितग्राही प्रभारी संजय राठौर, एवं अनूप सोनोने, श्री राठौर, टीनू राठौर, मधु विजयकर, सपना सोनी सहित वार्डवासी उपस्थित थे ।