Piggy Bank Viral Video: पैसे बचाना एक आदत नहीं, एक कला है। कई लोग बैंक, FD या इन्वेस्टमेंट का सहारा लेते हैं, तो कई लोग छोटी-छोटी बचत के लिए गुल्लक (पिगी बैंक) का इस्तेमाल करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे! एक महिला ने जब अपनी मिट्टी की गुल्लक तोड़ी, तो उसके अंदर से जो निकला, वो किसी खजाने से कम नहीं था।
गुल्लक तोड़ी और निकल आए नोटों के ढेर
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लोहे की रॉड से अपनी बड़ी मिट्टी की गुल्लक को तोड़ती है। जैसे ही गुल्लक टूटती है, अंदर से 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटों का अंबार निकल आता है। महिला ने नोटों को मोड़कर इतने सलीके से भरा था कि गुल्लक पूरी तिजोरी बन चुकी थी।
View this post on Instagram
हजारों की बचत ने सबको चौंकाया
गुल्लक से निकली रकम देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला ने लंबे समय तक मेहनत से पैसा बचाया होगा। इतने छोटे से गुल्लक में हजारों रुपये जमा करना आसान नहीं होता। यह नजारा देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी धमाकेदार हैं।
लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
वीडियो @_hindu_bhupendra_kashyap नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘काला धन असली तो यहीं छिपा है!’ दूसरे ने कहा, ‘बचत करने वाली महिलाएं ही असली लक्ष्मी होती हैं।’
वहीं एक ने मजाक में लिखा, ‘अब IT डिपार्टमेंट इन पर रेड डालेगा!