Viral Video: सावन का महीना आते ही शिवभक्तों की कांवर यात्रा शुरू हो जाती है। हर साल लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए हैं और इसे सच्चे प्रेम व समर्पण की मिसाल बता रहे हैं।
महिला ने पति को उठाया कंधे पर
वायरल वीडियो में एक महिला अपने दिव्यांग पति को कंधे पर बैठाकर कांवर यात्रा करती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला उत्तर प्रदेश के मोदीनगर की रहने वाली आशा हैं, जिन्होंने अपने पति सचिन को पीठ पर उठाकर 170 किलोमीटर की यात्रा की है।
View this post on Instagram
आशा ने पहले हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल भरा और फिर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद कांवर यात्रा शुरू की। उनका कहना है कि वह भगवान शिव से यही प्रार्थना कर रही हैं कि उनके पति फिर से पहले जैसे स्वस्थ हो जाएं।
पति बोले- ‘ऐसा प्रेम किसी…’
सचिन ने बताया कि वह पहले खुद कांवर यात्रा करते थे, लेकिन एक साल पहले उन्हें शारीरिक परेशानी हो गई जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। तब उनकी पत्नी ने यह संकल्प लिया कि वह खुद उन्हें कंधे पर बैठाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कराएंगी।
सोशल मीडिया पर मचा भावुक तूफान
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें नम हो गईं। किसी ने लिखा, ‘ये तो आज के समय की शिव-पार्वती की जोड़ी है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ऐसी पत्नी किस्मत वालों को ही मिलती है।’ हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ इसे शेयर कर रहे हैं।