सरकारी फ्लैट का सपना दिखाकर महिला से एक लाख ठगे

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर में एक ठग दंपति ने महिला से सरकारी फ्लैट दिलवाने के झांसा देकर एक लाख रुपए तक लिए। घटना जरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर चार शहर का नाका की है। काफी समय बीतने पर भी जब फ्लैट नहीं मिला तो महिला ने अपने पैसे वापस करने को कहा तो दंपति ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर दंपति की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दंपति अपने घर से फरार हो गए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ज्योति गत्या पत्नी लाखन गत्या ने शिकायत की है कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात संदीप आर्य से हुई थी और संदीप ने उसे सरकारी फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया और उसकी बातों में आकर उसने एक लाख रुपए संदीप व उसकी पत्नी जयदेवी को दी। इसके बाद वह चक्कर लगाती रही और अभी तक फ्लैट नहीं मिला है। रुपए वापस मांगने पर उन्होंने इनकार किया तो वह थाने पहुंची और शिकायत की है।

ठग दंपति को जल्द पकड़ने की कही बात

हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिकरवार का कहना है कि सरकारी फ्लैट दिलवाने का झांसा देकर एक ठग दंपति ने महिला से ठगी की है। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।