स्वतंत्र समय, किशनगंज
बिहार के किशनगंज जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, किशनगंज में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म ( birth of 5 girls ) दिया है। इस महिला का नाम है ताहिरा आलम। महिला पहले से एक बच्चे की मां है। उनका पहला बच्चा बेटा हुआ था। वहीं अब महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया। बच्चियों के जन्म के बाद महिला के परिजनों में काफी उत्साह का माहौल है। यह पूरा मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के रजा नर्सिंग होम का है। महिला ठाकुरगंज निवासी है। बच्चियों की मां ने बताया कि जब वह 2 महीने की गर्भवती थी तब उन्हें पता चला कि उनके पेट में चार बच्चे हैं। हालांकि उसके बाद जब डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो मुझे पता चला कि मेरे पेट में पांच बच्चे हैं।
birth of 5 girls देने वाली महिला की डॉक्टर ने बढ़ाई हिम्मत
एक साथ 5 बच्चियों को जन्म ( birth of 5 girls ) देने वाली महिला ने बताया कि इसके बाद मैं डरने लगी थी। हालांकि डॉक्टर ने मुझे समझाया कि डरने की बात नहीं है। गौरतलब है कि रजा नर्सिंग होम की डॉक्टर फरजाना नूरी और डॉक्टर फरहाना नूरी दोनों ने संयुक्त रूप से महिला की नॉर्मल डिलीवरी कारवाई। इस बारे में रजा नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर ने बताया कि हमने जब पेशेंट को बताया कि उसके पेट में पांच बच्चे हैं। पेशेंट घबराने लगी लेकिन हमने समझाया घबराने की बात नहीं है। हमने आगे तक इनका ट्रीटमेंट किया और आज पेशेंट और उनके बच्चे स्वस्थ हैं। डॉक्टर ने कहा कि मेरे लिए यह केस काफी चैलेंजिंग था। लेकिन, तकनीकी सहायता और सूझबूझ के साथ बच्चों की डिलीवरी कारवाई गई। महिला और उनके बच्चे स्वस्थ्य हैं, मैं उन्हें और उनके परिजनों को बधाई देती हूं।