स्वतंत्र समय, टिमरनी
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन एक मजनू को अपने एक तरफा प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया और प्यार के चक्कर में मजनू अब सलाखों के पीछे पहुंच गया । यह मामला टिमरनी थाने का है जहां बुधवार की दोपहर को शहर के न्यू मार्केट में एक मजनू द्वारा एक महिला को बेवजह परेशान किया जा रहा था तथा उक्त महिला का लगातार पीछा किया जा रहा था जिससे तंग आकर महिला ने सरेआम बीच मार्केट में मजनू की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी और फोर व्हीलर गाड़ी का भी पीछे वाला कांच फोड़ दिया वहीं अपने पति के साथ थाने में आकर मजनू और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई वही पुलिस ने महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई साथ ही आरोपी की फोरव्हीलर गाड़ी भी जप्त कर ली गई।
वेलेंटाइन डे पर छेड़छाड़ का मामला
नगर के न्यू मार्केट पानी की टंकी चौराहे के पास दोपहर 1 बजे एक लगभग 30 वर्षीय महिला से शंकर राजपूत एवं उसका साथी वीरू उर्फ वीरसिंह द्वारा कार क्रमांक द्वश्च47 5्र 6034 से पीछा कर रहे थे और महिला के साथ कुछ इसारे व छेड़छाड़ करने लगे जिससे महिला ने सारे बाजार उक्त मजनू की चप्पलों से पिटाई कर दी और अपने पति के साथ थाने में आकर एफआईआर कर दी जहां पुलिस ने अपराध क्र, 76/24 धारा 354, 354 घ ह्यष्, ह्यह्ल के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वही छेड़छाड़ की हुई घटना से नगर में चर्चा का विषय बन गया वहीं आसपास के लोग तमाशा देखते रहे किंतु इस बात की भनक पास में ही बने पुलिस स्टेशन और पुलिस कर्मचारियों को नहीं लगी जब महिला थाने में एफआईआर दर्ज करने आई तब जाकर पुलिस कर्मचारियों ने उक्त आरोपी की गाड़ी को थाने लेकर आए किंतु आरोपी का साथी मौके से फरार हो गया था। वहीं पुलिस जिस आरोपी को फरार बता रही है वही आरोपी अपनी कार लेकर पुलिस के साथ थाने में आया और गाड़ी भी थाने में खड़ी है और थाने में ही बैठा रहा लेकिन पुलिस अभी भी दोनों आरोपियों को फरार बता रही है वहीं आरोपी की पकड़ी गई गाड़ी भी जप्ती की कार्रवाई भी नहीं की गई जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।