Video: साड़ी पहनकर बाइक पर बैठी महिला, अचानक टायर में फंसा पल्लू; फिर जो हुआ देख दहल जाएगा दिल!

Shocking Accident Video: आजकल सोशल मीडिया पर सड़क हादसों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से कई एक्सीडेंट्स लापरवाही से होते हैं कभी खुद की तो कभी सामने वाले की। अब एक ऐसा ही भयानक वीडियो सामने आया है, जो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

क्या है मामला?
इस वायरल वीडियो में एक पुरुष बाइक चला रहा है और उसके पीछे एक महिला साड़ी पहनकर बैठी होती है। लेकिन तभी अचानक महिला की साड़ी का पल्लू बाइक के पीछे टायर में फंस जाता है। कुछ ही सेकंड में महिला जोर से नीचे गिरती है और उसके साथ बाइक चालक भी अपना संतुलन खो बैठता है। आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़कर उनकी मदद करते हैं।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @m_meena_ji_sikar_sikar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस पर हजारों व्यूज और ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
1. ‘अब समझ आया पहली बार – जीन्स पहनने का फायदा!’
2. ‘बेचारी कितनी जोर से गिरी!’
3. ‘बहुत ही खतरनाक हादसा था ये!’

जरूरी सावधानी
अगर आप साड़ी, स्कार्फ या दुपट्टा पहनकर बाइक पर पीछे बैठती हैं, तो उसका पल्लू या किनारा अच्छे से संभालकर रखें। वरना एक छोटी सी लापरवाही बहुत बड़ा हादसा बन सकती है।