आज गुरूवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर उज्जैन में महिलाएं और युवतियां शिप्रा नदी के तट पर रामघाट पर पूजन के लिए पहुंची। महिलाओं ने आंधी-झाड़े के साथ स्नान किया और सप्तऋषि का पूजन किया। आपको बता दें कि बारिश के चलते इन दिनों शिप्रा नदी का जलस्तर ऊपर प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया है, जिससे महिलाओं ने प्लेटफॉर्म पर मंदिर में पूजन किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में जूना महाकाल मंदिर के पीछे स्थित सप्त ऋषि मंदिर और खाक चौक पर स्थित सप्त ऋषि मंदिर में भी महिलाओं की भीड़ देखी गई। ऋषि पंचमी के अवसर पर महिलाओं परंपरा के अनुसार व्रत रखकर विधि-विधान से सप्त ऋषियों का पूजन करती है।
मंदिर में पूजा करके कथा सुनने के बाद वे मोरधान का फरियाल ग्रहण करती है। मान्यता है कि ये व्रत महिलाएं रजस्वला धर्म के दौरान अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा याचना के लिए करती है। साथ ही जो महिलाएं मंदिर नहीं जा पाती, वे घर पर ही पत्थर या मिट्टी से सप्तऋषि की मूर्ति बनाकर पूजन करती है।