मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासत गरमाती नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछेल दिनों पूर्व भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था – मध्यप्रदेश को तमगा मिला है कि महिलाएं सबसे ज्यादा शराब अगर पूरे देश में कहीं पीती है, तो वो मध्यप्रदेश में पीती है। यह समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने मध्यप्रदेश के हालात कर दिये है। देश में शराब का सबसे ज्यादा खपत कहीं है तो मध्यप्रदेश में है।
इस बयान से ना केवल राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है, बल्कि प्रदेश में महिलाओं भी उग्र हो गई है। महिलाएं सड़को पर उतरकर जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। मातृ शक्तियां उनके द्वारा जारी किए गए बयान की निंदा कर रही है।
रतलाम में भाजपा महिला मोर्चा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पुतला फूंक डाला। महिलाओं ने पुतले के मुंह पर कालिख पोत दी और उस पर जूते मारे। पटवारी के इस बयान के बाद भाजपा भी हमलावर हो गई है। बुधवार को रतलाम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में महिला मोर्चा, पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सभी ने जीतू पटवारी के विरोध में नारेबाजी की और पुतला जलाया।