इंदौर में बाबा रामपाल की किताबें बेचने वाली महिलाएं धराई, FIR दर्ज कर युवक ने बताया- मंदिर पर नहीं जाने की दी सलाह

 इंदौर में हरियाणा के बाबा रामपाल की पुस्तक ज्ञान गंगा किताब बेचने के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने पर FIR दर्ज की गई है। 

दरअसल, ये महिलाएं एक हफ्ते पहले से ही इंदौर के गली-मौहल्ले में ज्ञान गंगा किताब खरीदने के लिए लोगो को प्रोत्साहित कर रही थी। बीतें रविवार को रावजी बाजार में ये महिलाएं युवक अनुकूल इंगले को जबरदस्ती बाबा रामपाल की किताबें खरीदने के लिए कह रही थी। दोनों महिलाएं समाजवाद नगर निवासी निर्मला हार्डिया और रेणुका हार्डिया पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया है।
आपको बतादें कि युवक अनुकूल ने एफआईआर दर्ज कर बताया कि – मैं क्षत्रिय धर्मशाला के पास से निकल रहा था, तभी दो महिलाओं ने आकर मुझे ज्ञान गंगा किताब खरीदने को कहा। इस किताब के पेज नंबर 9 पर लिखा है कि – धार्मिक स्थानों पर जाना निषेध है। उपवास नहीं रखना चाहिए, साथ ही गंगा स्नान भी नहीं करना चाहिए। 
वहीं इस किताब के पेज नंबर 25 पर काल को ब्रह्मा और प्रकृति को दुर्गा बताया गया है। काल द्वारा प्रकृति के साथ जबरदस्ती करने की बात भी लिखी है। इससे ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश की उत्पत्ति हुई है।
इसके अलावा ज्ञान गंगा किताब में गायत्री माता को लेकर भी गलत बातें लिखी है। सभी हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर गलत ज्ञान दिया गया है। इन महिलाओं के खिलाफ हिंदूवादी लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। तब महिलाओं को थाने बुलवाकर हिरासत में लिया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा के चर्चित बाबा रामपाल उनकी महिला अनुयायियों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। उन्हें जेल में 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है। आए दिन उनके मानने वाले अनुयायियों के द्वारा धार्मिक भावनाएं आहत करने और मंदिरों में मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आते रहते है।

इससे पहले रतलाम के बिरमावल गांव में भी रामपाल के अनुयायियों ने बड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के परिवार की सभी मूर्तियां लाठी से तोड़ दी थी। जिसमें तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। उन युवको ने लाठी से मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय, और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया था। लाठी से प्रहार कर त्रिशुल और शिवलिंग पर लगे नाग को भी नुकसान पहुंचाया।

दो दिन पहले ही जबलपुर के रिछाई में एक अवैध क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर को भी ज्ञान-गंगा किताब बेचने के मामले में पकड़ा गया है। डॉक्टर दशरथ कुमार बैरागी क्लिनिक में आए मरीजों को रामपाल बाबा के उपदेश देता था।