महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए व्रत रख पीपल के वृक्ष की परिक्रमा कर की दशा माता की पूजा

अतुल शर्मा/आगर मालवा: नगर में महिलाओं ने होली के दस दिन बाद दशमी पर शुक्रवार को परंपरा अनुसार परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखकर दशा माता की पूजा पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाकर की।

परंपरा अनुसार महिलाएं ग्रह दशा सुधारने और सुख समृद्धि की कामना के लिए पूजन करती है। इस दिन महिलाओं ने कच्चा सूत पेड़ पर लपेट कर सुख-समृद्धि की कामना की ।

नगर में शकर कुईया, मास्टर कॉलोनी ,छावनी ,हनुमानगढ़ी सहित अनेक स्थानों पर महिलाओं द्वारा पूजन पाठ किया गया। महिलाओं द्वारा पूजा स्थल पर ही दशा माता की कहानी भी सुनी गई।