Women’s Day 2025: महिला दिवस पर SBI का बड़ा तोहफा, बिजनेस के लिए महिलाओं को मिलेगा बिना गारंटी लोन, ब्याज भी रहेगा कम

Women’s Day 2025: इंटरनेशनल महिला दिवस 2025 से सरकारी क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने महिला उद्यमियों के लिए कम ब्याज दर पर बिना गारंटी वाला ऋण प्रदान करने की पहल की है। यह कदम महिला उद्यमियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने और उनके व्यवसायों के विकास को समर्थन देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस नई पेशकश के तहत, महिलाएं आसान शर्तों पर ऋण प्राप्त कर सकेंगी, जिससे वे अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘अस्मिता’ नामक नया वित्तीय उत्पाद पेश किया है, जो कम ब्याज दर पर बिना गारंटी वाला ऋण प्रदान करेगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लॉन्च किए गए इस प्रोडक्ट का उद्देश्य महिलाओं को किफायती वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने उद्यम को आसानी से विकसित कर सकें। एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि यह पहल महिला नेतृत्व वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों (MSME) को त्वरित और सरल ऋण उपलब्ध कराने में मदद करेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय टोंस ने नई पेशकश को तकनीकी नवाचार और सामाजिक समानता का प्रतीक बताया। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने रूपे द्वारा संचालित ‘नारी शक्ति’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी लॉन्च किया, जिसे विशेष रूप से महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारतीय मूल की महिलाओं के लिए ‘बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ पेश किया। इस खाते के तहत ग्राहकों को जमा पर अधिक ब्याज, कम प्रोसेसिंग फीस के साथ होम और ऑटो लोन, तथा लॉकर किराए पर छूट जैसी विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। ये पहल महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण और उनकी बैंकिंग जरूरतों को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।