अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एवं पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरदा जिले में मुख्यालय सहित संपूर्ण थाना क्षेत्रों में महिला अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा संपूर्ण यातायात व्यवस्था का संचालन किया गया|
हरदा\ शाहरुख बाबा: महिला अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों संबंधी समझाइश दी गई जिसमें -पंपलेट का वितरण, यातायात नियमों की तखतियों के द्वारा यातायात नियमों का प्रसार ,धीमी गति से वाहन चलाने हेतु वाहनों पर स्टीकर लगाना शामिल है| साथ ही विभिन्न चौराहे पर यातायात प्रबंधन एवं नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई उक्त व्यवस्था में एसडीओपी हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा ,एसडीओपी टिमरनी श्रीमती आकांक्षा जी ,निरीक्षक अंजना पाटिल, महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम,यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर सहित मुख्यालय पर पदस्थ समस्त महिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहीं|