Women’s T20 World Cup 2023:आज दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले IND vs AUS, महिला T20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच के सभी विवरण जानिए।
Women’s T20 World Cup 2023:साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे Women’s T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी 2023 (गुरुवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इस मुकाबले में भारत का इरादा ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री करने का होगा. हालांकि दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.
आईसीसी Women’s T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अब तक बेहतरीन रहा है. भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की. भारतीय महिला टीम ने T20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को हार मिली. जबकि चौथे मैच में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 5 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.
IND vs AUS Women’s T20 World Cup 2023 सेमीफाइनल को Disney+ Hotstar app पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा
Possible playing XI of India : Women’s T20 World Cup 2023
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडेय, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.
Possible playing XI of Australia: Women’s T20 World Cup 2023
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.