नगर निगम पर मास्टर प्लान की सड़कों के संबंध में जानबूझकर गलत जानकारी देकर मीडिया और शहरवासियों को भ्रमित करने के प्रयासों का नगर निगम ने स्पष्ट रूप से खंडन किया है। नगर निगम ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत सड़कों का व्यापक तथा योजनाबद्ध निर्माण कार्यक्रम पहले से ही शुरू है और चरणबद्ध रूप से कार्य प्रगति पर है।
पहले चरण में 10 सड़कों का निर्माण जारी, अन्य स्थानों पर ड्रेनेज व नर्मदा लाइन का कार्य
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि प्रथम चरण में कुल 10 प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि अन्य 13 सड़कों पर ड्रेनेज लाइन, नर्मदा लाइन बिछाने और मार्किंग का काम तेजी से जारी है। निर्माण से पहले बड़ी-बड़ी व्यवधानों को हटाकर काम की राह सुगम की गई है, ताकि सड़क निर्माण बिना रुकावट के बढ़े और गुणवत्ता सुनिश्चित रहे।
प्रथम चरण में चल रही प्रमुख सड़कों की सूची इस प्रकार है:
- एमआर 10 से एमआर 12 तक लिंक रोड
- T.C.S. से एमआर 5 तक सड़क विकास
- चंद्रभागा से मच्छी बाज़ार तक सड़क विकास
- एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से PMAY मल्टी तक)
- एयरपोर्ट से एमआर 5 तक सड़क विकास
- सांवेर रोड से शिवशक्ति नगर तक सड़क विकास
- एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक सड़क विकास
- मालवीयनगर गली नं.2 (एमआर 9 से LIG लिंक रोड) तक सड़क विकास
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक सड़क विकास
मूसाखेड़ी चौराहे से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण
इनके अलावा सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल), मधुमिलन से छावनी तक जैसी सड़कों पर पहले नर्मदा लाइन व ड्रेनेज लाइन डालने का काम शीघ्र प्रारंभ कर दिया जा रहा है; लाइन डालने के बाद ही सड़क की असली संरचना का काम आरंभ किया जाएगा।
गुणवत्ता, समयबद्धता और सिंहस्थ लक्ष्यों पर विशेष ध्यान
नगर निगम का कहना है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता का सख्त ध्यान रखा जा रहा है। उद्देश्य यह है कि आने वाले सिंहस्थ पर्व तक जितनी हो सके सभी महत्त्वपूर्ण सड़कों पर यातायात सुचारु हो सके। इसके लिए विभाग अपने-अपने कार्यशैलियों में समन्वय कर रहे हैं और आवश्यक संसाधन जुटा रहे हैं ताकि समय सीमा के भीतर काम पूरा हो।
विपक्षी दावों का तथ्यों के साथ प्रत्युत्तर
नगर निगम ने बताया कि विपक्षी नेता चिंटू चौकसे द्वारा किये गए आरोप—कि विशेष सहायता योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हुआ—निर्धारित तथ्यों के विपरीत हैं और भ्रामक सूचना पर आधारित हैं। नगर निगम ने यह भी कहा कि चिंटू चौकसे के अपने वार्ड क्रमांक 21 तथा राजू भदौरिया के वार्ड क्रमांक 22 में पिछले तीन वर्षों में कुल मिलाकर 12 करोड़ से अधिक का निर्माण एवं विकास कार्य निगम द्वारा किया जा चुका है; अतः विकास न होने के आरोप निराधार हैं। निगम ने आरोप लगाने के बजाय वास्तविक स्थिति जनता के समक्ष रखने का आवाहन किया है।
निगम ने अंतिम रूप से कहा कि मास्टर प्लान की सड़कों के अलावा शहरभर में अन्य सड़कों के निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू/पूरा किए जाएंगे। प्रशासन का लक्ष्य है कि व्यापक समन्वय, समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ सभी योजना-बद्ध कार्य पूरे हों ताकि सिंहस्थ तथा उससे आगे शहरवासियों को बेहतर यातायात एवं बुनियादी सुविधाएँ मिलें।