World Alzheimer Day : कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं हैं इस बीमारी का शिकार, जानिए इससे बचाव के उपाय

World Alzheimer Day : कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं हैं इस बीमारी का शिकार, जानिए इससे बचाव के उपाय

दुनियाभर में आज 21 सितंबर को वर्ल्ड  अल्जाइमर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है, अल्जाइमर्स शब्द सुन के ही लोगों को लगता है कि ये बीमारी सिर्फ बड़ों को होती है.

बड़े लोगों के अलावा ये छोटे बच्चों में हो सकता है, जिसे ‘चाइल्डहुड अल्जाइमर्स’ के नाम से जाना जाता है.

बच्चों और बड़ों को होने वाली बीमारी का नाम निएमन-पिक डिजीज टाइप सी (NPC) का निक-नेम ‘चाइल्डहुड अल्जाइमर्स’ है.

NPC केमरीजों को दौरे पड़ने लगते हैं और बोलने, खाने और कुछ निगलने में परेशानी भी महसूस होती है, इस बीमारी के चलते बच्चे चीजें भूलने लगते हैं.

अगर आपके बच्चे को NPC जैसी बीमारी है, तो उसको युवावस्था में हल्के लक्षण दिखाई दे सकते हैं और शारीरिक जीवन को अस्थायी खतरा हो सकता है.

अगर बच्चे को कान में इंफेक्शन, कम दिखाई देना और थोड़ा कम सुनाई देना जैसी दिक्कतें हो तो तुरंत इलाज  से कराएं.

ऐसे रखे बच्चे का ख्याल –

किसी भी बीमारी से बचने के लिए सबसे जरूरी है खानपान का एकदम सही होना चाहिए, हेल्दी खाने से हमारे बॉडी पार्ट्स भी अच्छे से काम करते हैं

बच्चे को अकेला कभी ना छोड़ें –

अकेला होने से आपका बच्चा डिप्रेशन में भी जा सकता है, इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि आप अपने बच्चे को कभी भी अकेला ना छोड़ें.