पूरी दुनिया में छा गया भारत की ये सिटी, टॉप 5 शहरों में हुआ शामिल; आप भी एक बार जरूर करें विजिट

World Best City Jaipur: भारत की शान और राजस्थान का गौरव, जयपुर एक बार फिर पूरी दुनिया में छा गया है! ट्रैवल एंड लीजर मैगजीन के 2025 के ग्लोबल सर्वे में जयपुर को दुनिया के 25 बेस्ट शहरों की लिस्ट में 5वां स्थान मिला है. ये खबर हर भारतीय के लिए गर्व की बात है.

ट्रैवल एंड लीजर के इस सर्वे में दुनियाभर के शहरों को उनकी खूबसूरती, संस्कृति, होटल्स, शॉपिंग, ऐतिहासिक स्थलों और वाइब्स के आधार पर रैंक किया गया. इस लिस्ट में भारत से जयपुर, मुंबई और आगरा जैसे शहरों को जगह मिली है. जयपुर को ‘पिंक सिटी’ भी कहा जाता है और इसकी शानदार वास्तुकला, महलों और रिच कल्चर ने दुनिया का दिल जीत लिया.

टॉप 5 शहरों की लिस्ट इस प्रकार है:
सैन मिगुएल डी अलेंदे (मेक्सिको)
चियांग माई (थाईलैंड)
टोक्यो (जापान)
बैंकॉक (थाईलैंड)
जयपुर (भारत)

जयपुर को UNESCO ने भी वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है. यहां का हर कोना इतिहास और कला से भरा है. जयपुर सिर्फ देखने लायक ही नहीं बल्कि जीने का अनुभव है. अगर आप भी जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें ज़रूर देखें:

हवा महल – गुलाबी पत्थरों से बनी पांच मंजिला इमारत
अंबर पैलेस – हाथी की सवारी के लिए मशहूर
सिटी पैलेस – राजसी ठाठ-बाट का बेहतरीन उदाहरण
जल महल – पानी के बीच बना शानदार महल
शीश महल – कांचों से सजी खूबसूरत दीवारें
जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, एल्बर्ट हॉल म्यूजियम
पत्रिका गेट और वर्ल्ड ट्रेड पार्क – मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स

शॉपिंग के लिए बापू बाजार जाएं, जहां रंग-बिरंगे कपड़े, हैंडक्राफ्ट, चूड़ियां, बैग और राजस्थानी जूतियां मिलती हैं. जयपुर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत की सांस्कृतिक राजधानी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. तो अगली बार ट्रैवल प्लान बनाएं, तो जयपुर जरूर शामिल करें!