World Cup T20: आज होगी भारत ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, बारिश में धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में आज सोमवार 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला है। यह सुपर-8 में दोनों ही टीमों का आखिरी मैच है। सेमीफाइनल के लिहाज से यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी खास है। सेमीफाइनल में आने के लिए ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में यह मैच जीतना ही होगा। यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अगर रिपोर्ट्स की माने तो यह मुकाबला बारिश में धुल सकता है।

रद्द हुआ मैच तो बाहर हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो गया तो, इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने का चांस अफगानिस्तान के आखिरी मैच पर टिक जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा। अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के साथ जितती है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। से में बारिश ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ सकती है।