World Cup T20: वर्ल्ड कप सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम, अमेरिका को 7 विकेट से किया ढेर

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री ले ली है। कल 12 जून को खेले गए मैच में अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में हुआ था, जिसमें अमेरिका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 111 रन बनाए। जिसके बाद भारत ने 3 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली।

सूर्या ने जमाई मैच विनिंग फिफ्टी

भारतीय टीम ने 39 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने अपनी तेज बल्लेबाजी से अमेरिका को हार दिखाई। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी चौथी फिफ्टी खेली। मैच में सूर्या ने 49 गेंदों पर 50 और दुबे ने 35 गेंदों पर 31 रनों से मैच अपने नाम किया।

भारत की इस जीत से पाकिस्तान टीम भी खुश

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने भारत की जीत के लिए दुआ की थी। आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बचे मैच हार जाए। ग्रुप-ए में भारतीय टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका के 4 अंक हैं। भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीद जगी हुई है।