‘दुनिया को एकजुट होना चाहिए’, अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम में जयशंकर का संदेश

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का शीर्षक था “The Human Cost of Terrorism” यानी ‘आतंकवाद की मानव लागत’, जिसमें दुनियाभर में आतंकवादी हमलों के कारण हुए नुकसान को दर्शाया गया।

डॉ. जयशंकर ने इस मौके पर कहा कि यह प्रदर्शनी हमें यह याद दिलाने के लिए है कि आतंकवाद आज भी एक गंभीर चुनौती है और इससे निपटने के लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे।

आतंकवाद को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाना चाहिए

अपने भाषण में जयशंकर ने बिना किसी देश का नाम लिए आतंकवाद को संरक्षण देने वाले देशों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दुनिया को कुछ मूलभूत सिद्धांतों पर एकजुट होना चाहिए — आतंकवादियों को दंड से छूट न मिले, उन्हें किसी के मोहरे के रूप में इस्तेमाल न किया जाए, और परमाणु हथियारों के दबाव में झुका न जाए।”

उन्होंने आगे कहा, “जो देश आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं, उन्हें बेनकाब करना बेहद जरूरी है। यह प्रदर्शनी हमें इस वैश्विक संकट की गंभीरता का एहसास कराती है।”

QUAD बैठक के लिए अमेरिका यात्रा पर हैं जयशंकर

डॉ. जयशंकर अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर इस यात्रा पर गए हैं। इस दौरान वह 1 जुलाई को होने वाली क्वाड (QUAD) देशों की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे। साथ ही वे अब तक क्वाड के तहत हुई प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।