नरेन्द्र मोदी : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 देशों के राजनयिक योग करते नजर आएंगे। यह कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगा, जहां लगभग पांच लाख लोग शामिल होंगे। इस बड़े आयोजन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु भी पीएम मोदी के साथ मंच पर योगासन करेंगे। यह कार्यक्रम भारत और दुनियाभर में योग के महत्व को दिखाएगा। योग दिवस पर लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय एकता और सहयोग को भी बढ़ावा देगा, जिसमें विदेशी मेहमानों की भागीदारी खास होगी।
केंद्रीय आयुष मंत्री ने साझा की जानकारी
केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम विशाखापत्तनम में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे और कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करेंगे। देश भर में एक लाख से ज्यादा जगहों पर योग संगम कार्यक्रम होंगे, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा एक साथ योग आयोजन बन जाएगा। आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘योग आंध्र अभियान’ शुरू किया है, जिसका लक्ष्य राज्य में 10 लाख नियमित योग करने वालों का समूह बनाना है।
कई देशों के राजनयिक भी भाग लेंगे कार्यक्रम में
कार्यक्रम में कई देशों के राजनयिक भी भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री जाधव ने कहा कि यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि योग को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की एक साझा कोशिश है। दिल्ली से शुरू होकर मैसूर, न्यूयॉर्क और श्रीनगर जैसे स्थानों पर योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम हुए हैं, जिनसे अलग-अलग संस्कृतियों के लोगों को स्वास्थ्य, शांति और एकता के उद्देश्य से जोड़ा गया है।