महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 अपने चौथे सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेगा ऑक्शन के बाद टीमों के संतुलन में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, कई फ्रेंचाइजियों ने नए कप्तानों पर भरोसा जताया है और युवा प्रतिभाओं को मंच देने की पूरी तैयारी है। इस बार का सीजन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि पहली बार WPL जनवरी–फरवरी की विंडो में आयोजित किया जा रहा है, जिससे इसका वैश्विक महत्व और बढ़ गया है।
कब और कहां से होगी WPL 2026 की शुरुआत?
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। उद्घाटन मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। पूरे सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इनमें शुरुआती 11 मुकाबले नवी मुंबई में आयोजित होंगे, जबकि बाकी 11 मैच—जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल भी शामिल हैं—वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला 5 फरवरी को वडोदरा में होगा। इस बार खास बात यह भी है कि 10 और 17 जनवरी को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे, जो WPL के इतिहास में पहली बार होगा।
केवल दो शहरों में क्यों हो रहे हैं मुकाबले?
इस सीजन के मैच सिर्फ नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किए जा रहे हैं। दरअसल, अन्य प्रमुख स्टेडियम पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए आरक्षित हैं। हालांकि फ्रेंचाइजियां होम-एंड-अवे फॉर्मेट की इच्छुक थीं, लेकिन व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर के चलते इस बार ऐसा संभव नहीं हो पाया।
कप्तानी में बड़े बदलाव, नई लीडरशिप पर भरोसा
WPL 2026 में कई टीमों ने नेतृत्व में अहम बदलाव किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार जेमिमाह रोड्रिग्स को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। यूपी वॉरियर्ज की कमान अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग के हाथों में होगी। मुंबई इंडियंस एक बार फिर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। वहीं, कुछ बड़ी स्टार खिलाड़ी जैसे एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड व्यक्तिगत कारणों से इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगी।
युवा और उभरते खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इस सीजन में कई युवा चेहरों पर क्रिकेट फैंस की खास नजर रहने वाली है। दिल्ली कैपिटल्स की लिजेल ली, जिन्होंने हालिया WBBL में शानदार प्रदर्शन किया था, इस बार भी सुर्खियों में रहेंगी। इसके अलावा सिर्फ 16 साल की अनकैप्ड बल्लेबाज दीया यादव को भी बड़ा मौका मिला है। मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज मिल्ली इलिंगवर्थ भी अपनी रफ्तार और स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों को चुनौती देती नजर आएंगी।
भारत में कहां देखें WPL 2026 के मैच?
भारत में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार प्लेटफॉर्म उपलब्ध रहेगा। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अलग-अलग देशों में स्थानीय ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स के माध्यम से मैच दिखाए जाएंगे।
प्लेइंग-11 से जुड़े अहम नियम
WPL के नियमों के अनुसार, किसी भी टीम की प्लेइंग-11 में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, यदि कोई टीम किसी असोसिएट देश की खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करती है, तो उसे 5 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति मिल जाती है। यह नियम टीमों को रणनीतिक रूप से संतुलन बनाने में मदद करता है।
खिताब जीतने पर कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
पिछले सीजन की तरह इस बार भी चैंपियन बनने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलने की संभावना है। रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली और बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली खिलाड़ी को भी अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
कुल मिलाकर WPL 2026 महिला क्रिकेट के लिए एक और ऐतिहासिक अध्याय साबित हो सकता है। नए कप्तान, युवा सितारे, बदले हुए वेन्यू और जनवरी–फरवरी की नई टाइमिंग इस सीजन को और भी खास बनाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाती है और कौन सी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से इतिहास रचती है।