स्वतंत्र समय, रेवाड़ी
पहलवान ( Wrestler ) विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा के बीच उन्होंने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे दोनों के चुनाव लडऩे के संकेत मिल रहे हैं। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। उनकी करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई।
दोनों Wrestler कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस जॉइन करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों पहलवान ( Wrestler ) कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों से चुनाव लडऩे का ऑप्शन दे चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट अपने ससुराल जींद के जुलाना या दादरी और बजरंग पूनिया झज्जर के बादली से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव लडऩे का फैसला विनेश फोगाट का होगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट को जिन 3 सीटों का ऑफर दिया गया है, उनमें पहली 2 सीटें चरखी दादरी की दादरी और बाढड़ा हैं।