पहलवान दिखाएंगे कुश्ती के दांव-पेंचः 7 से 10 मार्च तक महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता

स्वतंत्र समय, इंदौर

सामान्य प्रशासन प्रभारी एवं प्रभारी महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भारतीय परम्परागत खेलों को बढावा देने के उददेश्य से दिनांक 7 से 10 मार्च 2024 तक छोटा नेहरू स्टेडियम में महिला एवं पुरूष पहलवानो हेतु आयोजित महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के संबंध में महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में सामान्य प्रशासन प्रभारी एवं प्रभारी महापौर केसरी कुश्ती नंदकिशोर पहाडिया, जय मल्हार व्यायामशाला, चंदन गुरू व्यायामशाला, बलभीम व्यायामशाला, बृजगुरू व्यायामशाला, गोमती देवी व्यायामशाला, विजय बहादुर व्यायामशाला, चन्द्रपाल व्यायामशाला के वरिष्ठ पहलवान सहित पहलवान मनोज सौदे, मनोज सोमवंशी, मानसिंह यादव, मनोज यादव, नर्मदा कश्यप, भोलासिंह ठाकुर, राजा यादव, चंगीराम यादव, श्याम गौड उस्ताद व अन्य उपस्थित थे।

इंदौर की गौरवशाली परम्परा महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर की गौरवशाली परम्परा को बनाये रखने के लिये हमारे द्वारा विगत वर्ष में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें आप सभी वरिष्ठ पहलवानो का सहयोग रहा, इसी प्रकार से वर्ष भी दिनांक 7 से 10 मार्च 2024 को इंदौर के छोटा नेहरू स्टैडियम में महिला व पुरूष के विभिन्न वजन वर्ग के पहलवानो के मध्य महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस बार महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में दंगल मिट्टी के स्थान पर अंतराष्ट्रीय मापदंड के अनुसार मेट पर किया जावेगा। महापौर ने कहा कि महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के लिये हमारे द्वारा बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही शहर के नव युवाओ को पारम्परीक खेलो से जोडकर, प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पहलवानो की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर महापौर जी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी वर्तमान में कुश्ती संघ के अध्यक्ष है, उन्हे भी शहर के वरिष्ठ पहलवानो के माध्यम से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित करने पर भी चर्चा की गई।

कुश्ती प्रतियोगिता में सहयोग की अपील

सामान्य प्रशासन प्रभारी एवं प्रभारी महापौर केसरी कुश्ती नंदकिशोर पहाडिया ने कहा कि इंदौर की परम्परागत खेल को बढावा देने के उददेश्य से इंदौर में शहर व प्रदेश के साथ ही देश के के प्रतिष्ठित व्यायामशाला के पहलवानो के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित पहलवानो को पुरस्कृत किया जावेगा, इसके लिये शहर के विभिन्न वरिष्ठ पहलवानो को महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सहयोग करने की अपील की गई है।