WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताब की जंग, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

WTC Final 2025 : सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात देकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। अब WTC के फाइनल में कंगारू टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।

लॉर्ड्स में होगा महामुकाबला

WTC का फाइनल मुकाबला इस साल एक बार फिर क्रिकेट के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह 11 से 15 जून के बीच आयोजित होगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

ऑस्ट्रेलिया का लगातार दूसरा फाइनल

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भी WTC के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताबी जीत हासिल की थी। उस वक्त कंगारू टीम ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार भी टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से फाइनल तक का सफर तय किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में कितनी मजबूत है।

साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक एंट्री

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने पहली बार WTC के फाइनल में जगह बनाई है। टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। कप्तान टेंबा बावुमा के नेतृत्व में यह टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है, जिससे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है।