बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘हक’ को लेकर सर्खियों में है। उनके साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी भी एक अहम किरदार में नज़र आने वाले है। फिल्म कल यानी 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं फैंस मन ही मन ये कयास लगा रहे है कि ‘हक’ फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है।

क्योंकि इस फिल्म को लेकर विवाद भी खड़े हो रहे है। वहीं यामी गौतम, इमरान हाशमी और फिल्म डायरेक्टर को ‘हक’ फिल्म की रिलीज के लिए इंदौर हाईकोर्ट से अनुमति मिल चुकी है।
अब बात करें यामी गौतम के फिल्मी करियर की तो यामी आज एक ऐसी सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है, जो अपने दम पर फिल्म हिट करा सकती है। लेकिन यामी गौतम को अपने करियर की शुरूआत में काफी संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है।

ऑडियंस ना केवल उनकी एक्टिंग के दीवाने है, बल्कि उनकी खूबसूरती पर भी जान छिड़कते है। यामी गौतम की सादगी उनकी सबसे बड़ी पहचान है। 28 नवंबर 1988 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में यामी गौतम का जन्म हुआ था। उन्होंने पढ़ाई चंडीगढ़ से की और शुरूआत में वकील बनने का सपना देखा था, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका मन एक्टिंग में ज्यादा लगता है।
उनका पहला टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ था। जिसमें यामी ने राजकुमार आर्यन के मुख्य एक्ट्रेस के रूप में काम किया। इसके बाद यामी को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक साल 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ आई फिल्म ‘विक्की डोन’र से मिला। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और यामी की नैचुरल एक्टिंग ने दर्शको का दिल जीत लिया।
इसके बाद यामी गौतम ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। यामी ने उर्री : द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, ओएमजी 2, काबिल, आर्टिकल 370, बदलापुर जैसी कई हिट फिल्में दी है। यामी गौतम को फेयर लवली क्रिम के विज्ञापन के लिए भी जाना जाता है। यामी अपनी सिंपल लाइफस्टाइल के लिए पहचानी जाती है।

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी गौतम ने सन् 2021 में फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की, जो ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्ट है।
उनके वर्कफ्रंट की बात करे तो यामी फिल्म ‘हक’ में नजर आने वाली है, जो कि 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।