Yash Dayal: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जहां यश दयाल ने खुद प्रयागराज पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और महिला के खिलाफ एफआईआर की मांग की है, जिसने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
इंस्टाग्राम पर हुई थी जान-पहचान
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, यश दयाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी और महिला की मुलाकात करीब चार साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। अब यश का दावा है कि महिला ने न केवल उन पर झूठे आरोप लगाए, बल्कि उनका आईफोन और लैपटॉप भी चुरा लिया है।
खुल्दाबाद थाने में दी शिकायत
दयाल ने प्रयागराज के खुल्दाबाद पुलिस थाने में जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अनुरोध किया है कि महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उसकी गतिविधियों की जांच हो। शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
आईपीएल जीत के बाद सामने आए थे आरोप
गौरतलब है कि यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एफआईआर कुछ सप्ताह पहले दर्ज की गई थी, जो आईपीएल 2025 में आरसीबी की खिताबी जीत के करीब एक महीने बाद सामने आई। उस समय यह मामला मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ था और यश ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब उन्होंने आगे आकर कानूनी कार्रवाई की पहल की है।