इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 42 वा मैंच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।RCB फैंस मे खुशी कि लहर है। क्युकी RCB के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।जोश हेजलवुड ने ऐसा कमाल किया कि फैंस उन्की तारीफें करते नही थक रहे है।RCB ने पहले बेटिंग सभाली और RR को 206 रनो का टार्गेट दिया। मैंच के दोरान RR के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोश हेजलवुड के गरमा गरमी दिखाई दी। इसी गरमा गरमी को देखता हुए अंपायर को बीच मे आना पड़ा ।
अंपायर ने दिया सेंडऑफ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और राजस्थान रायलस के बीच कल हुए मुकाबले मे जब RR के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बैटिंग संभाली । पर पिच पर यशस्वी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए । हालांकी जायसवाल पुरे मैंच मे सघर्ष करते हुए दिखाई दिये।जायसवाल ने 19 गेंदों पर 49 रन बनाये । इसके बाद वो हेजलवुड ने जायसवाल को डगआउट में वापस जाने का इशारा किया ।जिस पर जायसवाल भड़क गए और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद अंपायर ने जायसवाल को सेंडऑफ दिया । सेंडऑफ यानी पिच से बहार जाने के लिए कहा ,बता दे सेंडऑफ उस स्थति मे दिया जाता है । जब खिलाड़ी फिल्ड़ पर अनुशासनहीनता करते है।
11 रनो की मिली ऐतिहासिक जीत
कल के मैच का फैसला के RCB पक्ष में रहा।RCB के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी स्किल्स दिखते हुए जायसवाल को ज्यादा रनो का स्कोर नहीं बनाने दिया ।जिसके चलते RCB को 11 रनो की ऐतिहासिक जीत मिली है।हालांकि इस मैच में पारा थोड़ा हाई दिखाई दिया लेकिन फिर भी इस मैच में जीत के बाद रकब फैंस ख़ुशी से झूमते हुए दिखाई दिए।