Yashasvi Jaiswal टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

Yashasvi Jaiswal: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन, 4 जुलाई 2025 को यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 2000 रन पूरे करके सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 21वें टेस्ट मैच में हासिल की, जब उन्होंने दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स की गेंद पर छठे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर 10 रनों की जरूरत पूरी की।इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने 23वें टेस्ट में 2000 रन पूरे किए थे। 4

गौतम गंभीर 24 टेस्ट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने अपने 25वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन (मैचों के आधार पर):

  • यशस्वी जायसवाल – 21 टेस्ट
  • सुनील गावस्कर – 23 टेस्ट
  • गौतम गंभीर – 24 टेस्ट
  • राहुल द्रविड़ – 25 टेस्ट
  • वीरेंद्र सहवाग – 25 टेस्ट
  • विजय हजारे – 26 टेस्ट
  • चेतेश्वर पुजारा – 26 टेस्ट
  • सौरव गांगुली – 27 टेस्ट
  • शिखर धवन – 28 टेस्ट
  • एमएके पटौदी – 28 टेस्ट
  • अजिंक्य रहाणे – 29 टेस्ट

विश्व में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन

विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने मात्र 15 टेस्ट में 2000 रन बनाए थे। Yashasvi Jaiswal इस सूची में 21 टेस्ट के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं, जहां उनके साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स भी हैं। इस सूची में अन्य प्रमुख नामों में जॉर्ज हेडली (17 टेस्ट), माइकल हसी (20 टेस्ट), मार्नस लाबुशेन (20 टेस्ट), और हर्बर्ट सटक्लिफ, डग वाल्टर्स, ब्रायन लारा, फ्रैंक वॉरेल और हैरी ब्रूक (सभी 22 टेस्ट) शामिल हैं।पारी के आधार पर रिकॉर्ड:पारी के हिसाब से जायसवाल ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
इन तीनों ने अपनी 40वीं टेस्ट पारी में 2000 रन का आंकड़ा छुआ। जायसवाल का शानदार सफर:यशस्वी जायसवाल वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। उनकी यह उपलब्धि उनके असाधारण कौशल और निरंतरता का प्रमाण है। 21 टेस्ट मैचों में उन्होंने न केवल रन बनाए, बल्कि बड़े मंच पर अपनी काबिलियत भी साबित की।