इंदौर में लबालब हुआ यशवंत सागर तालाब, अगले दो दिन शहर में भारी बारिश की संभावना

इंदौर में बीते दिन हुई बारिश के बाद यशवंत सागर तालाब लबालब भर गया है। पानी का स्तर बढ़ते देख, देर रात को नगर निगन ने डैम का गेट खोल दिया।  हालाकि इंदौर में बारिश कम हुई है, लेकिन महू में जोरदार बारिश के कारण नदियों और नालों में उफान आ गया। जिससे यशवंत सागर में पानी तेजी से बढ़ गया और रात को 11 बजे इसका जल स्तर उच्चतम 19 फीट तक पहुंच गया।
वहीं जल कार्य समिति के प्रभारी अभिषेक शर्मा के ने कहा कि शहर के डाउनस्ट्रीम के गांवो और उज्जैन डैम को भी इसकी सूचना दे दी गई है। ताकि लोग सावधानी बरत सकें। प्रभारी ने कहा कि पिछले साल डैम के गेट 23 अगस्त को खोले गए थे।
हालाकि देरी ही सही लेकिन यशवंत सागर तालाब का पूरा भरना शहरवासियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि बाकी तालाबों में अभी आधा पानी भी नहीं भरा है। यशवंत सागर से पश्चिमी शहर के बड़े हिस्से में प्रतिदिन 30 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है।
इंदौर, उज्जैन और भोपाल समेत अन्य जिलों में इन दिनों रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। इस साल के मॉनसून सीजन में अब तक औसत से भी कम बारिश हुई है। इस बार इंदौर में अब कुल 544 मिमी. बारिश हुई है, जो कि औसत से 30 प्रतिशत कम है। वहीं अब मौसम विभाग की तरफ से अनुनाम लगाया जा रहा है कि सितंबर की बारिश से कमी पूरी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, दमोह और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। साथ ही विदर्भ के आसपास एक चक्रवातीय सिस्टम बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और एक अन्य सिस्टम छत्तीसगढ़ से केरल की तरफ जा रहा है।
इन तीनों सिस्टम के असर से इंदौर और आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।