केदारनाथ में जारी हुआ येलो अलर्ट, चारथाम यात्री जगह-जगह रूके, हवाई यात्राएं प्रभावित

केदारनाथ में आज, 25 मई 2025,  को मौसम ठंडा और बादलयुक्त है। सुबह का तापमान कम हो गया है। लगभग 5 से 7 डिग्री के बीच तापमान बना हुआ है। यहां ह्यूमिडिटी का स्तर 99% है, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने केदारनाथ और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

दिल्ली से फ्लाइट्स का परिचालन प्रभावित

भारी बारिश और हवाओं के कारण रविवार सुबह राजधानी स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का परिचालन बाधित रहा। इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स का परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ है। हालांकि मौसम धीरे-धीरे सुधर रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ भीड़ बनी हुई है। जैसे-जैसे परिस्थितियां अनुकूल होंगी, फ्लाइट्स का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।” जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ को कैंसिल किया गया है।

रूद्रप्रयाग में बारिश से जनजीवन प्रभावित
रुद्रप्रयाग जनपद के विजयनगर क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से जनजीवन अस्पव्यस्त हो गया है। यहां बारिश के उफान पर आने कई वाहन बह गए। जिसमें से कुछ वाहन तो किनारे लग गए लेकिन कुछ वाहनों का पता नहीं चल पाया है। रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण विजयनगर इलाके में स्थानीय गदेरा उफान पर आ गया और सड़क के किनारे खड़े कई दो पहिया वाहन की चपेट में आकर बह गए। सुबह के समय लोग गदेरे में किनारे दूर तक अपने वाहन तलाशते नजर आए। वहीं कई भवनों और गौशालाओं की छत उड़ गई। आंधी तूफान के चलते कई पेड़ों को भी क्षति पहुंची है।

देहरादून में लगा लंबा जाम
देहरादून से केदारनाथ के रास्ते में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से लंबा जाम लग गया। चारधाम यात्रा पर निकले हज़ारों श्रद्धालु कई घंटों तक वाहनों में फंसे रहे। रविवार होने के कारण भीड़ सामान्य दिनों से कहीं अधिक रही, जिससे देहरादून, ऋषिकेश और गुप्तकाशी के बीच यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग और रूट डायवर्ट कर भीड़ को संभालने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही जाम में फंस गए, जिससे देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा कठिन हो गई। यात्रा मार्गों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है।