योग गुरू “जीतू शर्मा” को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने बनाया वीआईपी गेस्ट

इंदौर के प्रसिद्ध योग गुरू जीतू शर्मा को World Book of Records London  की ओर से कजाकिस्तान (अलमाटी) में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वीआईपी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। वहां अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनको “विश्वभर में योग के अभ्यास के माध्यम से स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और जागरूकता फैलाने में अतुलनीय समर्पण के लिए” के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि मिलने की जानकारी उन्होने स्वतंत्र समय डॉट काम के साथ साझा करते हुए कहा कि “यह मेरे लिए गर्व और आभार का क्षण है” । इस विशेष यात्रा के दौरान वहाँ तीन दिवसीय वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है, जहां “मैं ब्रीदिंग तकनीकों, चक्र जागरण, ध्यान (Meditation) और योग जैसे विषयों पर अपने विचार और अनुभव  अंतरराष्ट्रीय मंच साझा करूँगा” । यह अवसर मेरे लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि योग और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपने समर्पण को वैश्विक स्तर पर साझा करने का सुनहरा मौका भी है।

इंदौर शहर को किया गौरवान्वित
योग गुरू की इस उपलब्धि से इंदौर शहर का नाम पूरे विश्व पटल पर योग में उन्नत शहर के नाम से जुड़ गया है। यहीं इंदौरवासी को भी स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपने जीवन में उतारने का संदेश देने वाले जीतू शर्मा कई आयोजनों में योग का प्रशिक्षण दे चुके है। योग में भारत देश को एक नई पहचान दिलाने में जीतू शर्मा का नाम प्रसिद्ध है।