प्रकृति के अनुरूप कार्य योग है : डा विजय कुमार सालविय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर ब्रमकुमारिस, आयुष मंत्रालय,हैप्पीनेस क्लब इंदौर इंटरनेशनल (संबंधित राज्य आनंद संस्थान, म प्र शासन ) के सहयोग से निःशुल्क 16 जून से 21 जून तक योग अनुभूति कार्यक्रम” इंदौर नवलखा कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी हॉल, सी ब्लॉक, अग्रसेन चौराहे के पास आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति यू एस ए यूनिवर्सिटी डा विजय कुमार सालविय ने की और प्राकृतिक रहन सहन पर तथा योग के नियम बताय। कार्यक्रम संयोजिका मधु बहन विद्या नगर हेड ने ध्यान मानसिक संतुलन शांति के लिए उपचार बताय । विशेष अतिथि के तौर पर  नीरज राठौर, स्वामी उज्ज्वल हास्य योग, एडवोकेट एवं पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी,दीपक जी योग प्रशिक्षक, यू एस ए से आए योग प्रशिक्षक डा नेहा रांका उपस्थित रहे।

शाम 5:00 से 6:30 बजे तक स्वस्थ तन, शांत मन और शक्तिशाली आत्मा की ओर एक सुंदर कदम पर फोकस किया जा रहा है। काफी संख्या में लोगो ने योग, हास्य योग, डांस योग का आनंद लिया एवं स्वस्थ सुखी आनंदित जीवन के लिए दिव्य गुणों को धारण किया। आगे भी विभिन्न स्वास्थ्य,शिक्षाओं, सामाजिक सुधार के लिए कार्यक्रम होते रहेंगे।डा अरुणा सालविय ने आभार प्रकट किया।  राम किशन , परमेश्वरी, विष्णुराजा विशेष रूप से उपस्थित थे ।