योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी, काशी में सड़क-पुल विकास का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी :  आदित्यनाथ ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के सात जिलों के विकास की योजना बनाई। वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों में सड़क, पुल और पुलिया बनाने के लिए करीब 2000 करोड़ रुपये मंजूर किए। इसके अलावा छह जिलों में 600-700 करोड़ रुपये की और परियोजनाएं भी स्वीकृत हुईं। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, विधायकों और एमएलसी से बैठक कर हर विधायक से विकास कार्यों की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग को दो हफ्ते में प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए। सभी निर्माण काम जल्द पूरा करने को कहा गया है।

आठ मंत्री बैठक में मौजूद

बैठक में आठ मंत्री मौजूद थे। इनमें श्रम और रोजगार मंत्री अनिल राजभर, स्टांप के मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव शामिल थे। ये सभी मंत्री वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। मंत्री विकास कार्यों में सहयोग दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री की बैठक में विधायक भी शामिल

बैठक में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र सिंह, साथ ही विधायक डॉ. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पटेल और डॉ. नीलकंठ तिवारी मौजूद थे। इसके अलावा, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, डीएम सत्येंद्र कुमार, एसीपी शिवहरी मीणा, डीआईजी वैभव कृष्णा, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल और डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव भी बैठक में शामिल हुए।

सीएम आज करेंगे स्थलीय निरीक्षण, जनसभा में जुटेगा 50 हजार लोग

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियों के बारे में भाजपा नेताओं से जानकारी ली। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि वाराणसी के पांच विधानसभा क्षेत्रों से सबसे ज्यादा लोग जनसभा में आएंगे। इसके अलावा तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी लोग और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनसभा में 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य है। संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे जनसभा स्थल सेवापुरी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।