प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित व्यवस्थाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने प्रदेश भर से 29 तेज-तर्रार PCS और सीनियर PCS अधिकारियों को विशेष रूप से प्रयागराज भेजा है। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत महाकुंभ पहुंचकर व्यवस्था संभालें और महाकुंभ को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करें।
महाकुंभ में तैनात रहेंगे ये अधिकारी
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार, ये सभी अधिकारी 17 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में रहेंगे और सचिव आशीष कुमार गोयल के नेतृत्व में कार्य करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्टाफ, गनर और सरकारी वाहन के साथ महाकुंभ पहुंचें। प्रयागराज के जिलाधिकारी उनके ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
ये अफसर संभालेंगे मोर्चा
- संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई
- संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी
- संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर
- एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह
- एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण
- एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा
- एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा
- सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति
- एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार
- एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्याप्ति विवेक कुमार मिश्रा
…और अन्य अधिकारी प्रयागराज की व्यवस्था संभालेंगे।
ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए 8 पुलिस अधिकारियों की तैनाती
महाकुंभ में बढ़ते ट्रैफिक जाम और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 8 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। ये अधिकारी प्रयागराज के विभिन्न बॉर्डर्स (जौनपुर, रीवा, कौशांबी, प्रतापगढ़) पर ट्रैफिक संचालन को सुचारू बनाएंगे। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने फोटो परिचय पत्र, हैंड हेल्ड सेट, नेम प्लेट और दंगा निरोधक उपकरण के साथ तुरंत रिपोर्ट करें।
योगी सरकार की सख्त नजर, व्यवस्थाओं में सुधार का बड़ा प्रयास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस त्वरित कार्रवाई से साफ है कि सरकार महाकुंभ में किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेगी। अधिकारियों की तैनाती से महाकुंभ की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने की पूरी कोशिश की जा रही है। अब देखना होगा कि ये “स्पेशल 29” योगी सरकार की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं!