योगी सरकार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक शाम 4 बजे होगी। बैठक में सोलर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाने जैसे कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके अलावा उद्योग और दूसरे विभागों के कुछ जरूरी प्रस्ताव भी शामिल किए गए हैं। उम्मीद है कि इन पर मंजूरी मिल सकती है। यह बैठक राज्य के विकास और योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
फाइलेरिया रोकथाम को 27 जिलों में विशेष अभियान 10 अगस्त से
प्रदेश के 27 जिलों में 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होगा। इस अभियान के दौरान सभी लोगों को दवाएं दी जाएंगी, ताकि फाइलेरिया रोग को फैलने से रोका जा सके। लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों की प्रार्थना सभा में फाइलेरिया और एमडीएम (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों ने अभियान में सहयोग देने का संकल्प लिया। राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने कहा कि जागरूकता से ही यह अभियान सफल हो सकता है।
पीएम-अजय योजना में ग्राम पंचायतें बनेंगी कार्यदायी संस्था
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के कामों के लिए अब यूपी सिडको की जगह ग्राम पंचायतों को काम करने वाली संस्था बनाया गया है। जिन गांवों में इस योजना के काम अभी बाकी हैं, वहां ग्राम पंचायतें उन कार्यों को कराएंगी। इस योजना में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के ज्यादा रहने वाले गांवों में विकास कार्य होते हैं। पहले यूपी सिडको को यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन काम समय पर पूरा नहीं होने की वजह से अब ग्राम पंचायतों को यह काम सौंपा गया है। इससे विकास कार्य तेज़ी से होने की उम्मीद है।