रीवा में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के घर का घेराव किया। घेराव से नाराज हो कर डिप्टी सीएम ने जहां आउट सोर्स के कर्मचारियों पर भड़कते हुए कहा कि पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो. फिर दादागीरी करते हो। वहीं सीएम ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी करा दी। डिप्टी सीएम के इस व्यवहार से कर्मचारियों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है। वहीं कर्मचारियों ने अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
कर्मचारियों की कराई गिरफ्तारी
डिप्टी सीएम का गुस्सा बस फटकार से ही शांत नहीं हुआ इसके बाद इन्होने थाना प्रभारी को प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए। दरअसल आउटसोर्स कर्मचारी डिप्टी सीएम के घर के बाहर मुलाकात करने के लिए बैठे थे वहीं डिप्टी सीएम शुक्ल ने बाहर आते ही आउटसोर्स कर्मचारियों को फटकारते हुए कहा कि इन सबको निकलवाना है। नए आदमियों की भर्ती करना है। जो कर्मचारी मनमानी करें उसे नहीं छोड़ेंगे।
अस्पताल के कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंधित संजय गांधी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी पांच दिन से 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं जब उन्होने डिप्टी सीएम से अपनी मांगे पूरी करने की मांग की तो डिप्टी सीएम बिफर गए। खैर इस व्यवहार का नतीजा डिप्टी सीएम को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। लेकिन अभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।