देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पहली बार आज बुधवार से विद्यार्थी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए उन्हें 300 रुपए शुल्क देना होगा। यह प्रोसेस ऑनलाइन होगी। नई शिक्षा नीति में फर्स्ट ईयर में पढ़ाई छोड़ने पर सर्टिफिकेट और सेकंड ईयर में पढ़ाई छोड़ने पर डिप्लोमा दिया जाएगा । जबकि, फाइनल ईयर के पास आउट विद्यार्थियों को नए फॉर्मेट की डिग्री दी जाएगी। इसके लिए भी विद्यार्थी 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद डीएवीवी प्रशासन ने नई पॉलिसी के तहत दिए जाने वाले सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और नए परिवर्तन के साथ दी जाने वाली डिग्री का डिजाइन और फॉर्मेट तैयार कर लिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक तीनों प्रमाण पत्र के फॉर्मेट तैयार हैं। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के ज़रिए आवेदन कर सकते है। हम आवेदन के बाद जल्द से जल्द संबंधित प्रमाण पत्र विद्यार्थियों के घर तक पहुंचा सकते है।
डिग्री का भी बदल गया फॉर्मेट, अब एनईपी 2020 लिखा होगा
मुख्य बात यह है कि 2021 में लागू हुई नई शिक्षा नीति के तहत इस वर्ष फाइनल ईयर पास करने वाले विद्यार्थियों को पहली बार एनईपी की डिग्री भी मिलेगी। इसका भी आवेदन तैयार है। 1 अगस्त से आवेदन कर सकते है। दरअसल, 2021 में नई शिक्षा नीति लागू हुई थी, जबकि 2022 में फॉर्मेट तैयार हो जाना था जो 2 साल लेट हो गया है।
शिक्षा नीति लागू हाेने के बाद फर्स्ट ईयर में पास हाेने वाले विद्यार्थियों काे पढ़ाई छोड़ने पर सर्टिफिकेट और सेकंड ईयर में पास हाेने के बाद पढ़ाई छोड़ने पर डिप्लोमा दिया जाता है। पहली बैच में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी अक्टूबर 2022 में फर्स्ट ईयर पास हुए थे। सेकंड ईयर में पास होकर पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों काे 1 दिसंबर 2023 से आवेदन करने पर डिप्लोमा दिया जाना था। 2021 में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए समेत 12 कोर्स में यह नई शिक्षा नीति लागू हुई थी।