“तीन दिन हैं, बच सके तो बच ले…” मंत्री विजय शाह को मिली धमकी

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपित मुकेश दरबार ने मंत्री को चेतावनी देते हुए लिखा है, “तीन दिन हैं, बच सके तो बच ले…”। इस धमकी ने मंत्री के समर्थकों में गुस्से की लहर दौड़ा दी है, और अब आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

पूर्व कांग्रेसी नेता है धमकी देने वाला आरोपी

यह धमकी मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री और हरसूद विधायक डॉ. विजय शाह को मिली है। धमकी देने वाला आरोपी मुकेश दरबार, जो एक पूर्व कांग्रेसी नेता है और आदिवासी समाज से ताल्लुक रखता है, पहले भी मंत्री के खिलाफ कई विवादित बयान दे चुका है। इस बार उसने दो दिन के अंदर मंत्री और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। इससे पहले भी दरबार के खिलाफ मंत्री के खिलाफ बयानबाजी और धमकियों के चलते कई मामले दर्ज हो चुके थे।

मंत्री विजयशाह की बढ़ाई सुरक्षा

मंत्री के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता अब मुकेश दरबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यही खंडवा के खालवा और हरसूद क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जोगीबेड़ा स्थित मंत्री के वेयरहाउस पर जुटे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है, और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना ने मंत्री के समर्थकों में आक्रोश को जन्म दिया है, जो अब आरोपित को शीघ्र पकड़कर उसे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मंत्री डॉ. विजय शाह का इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।