सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने फैंस के दिलों मे अमिट छाप छोड़ी थी। फिल्म में सलमान खान एक सनकी/जुनूनी आशिक के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन को भी काम मिला था।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंदिरा ने उस सीन के बारे में बताया, जिसमें उन्हें सलमान खान को थप्पड़ मारना था। एक्ट्रेस ने बताया कि – “फिल्म में एक सीन के दौरान सलमान खान ने उनके साथ प्रैंक किया था।” इंदिरा को फिल्म के एक सीन में सलमान को थप्पड़ मारना था। इस दौरान सलमान खान ने कहा कि – “आप थप्पड़ मारोगी तो फिर कुछ भी हो सकता है, आप देख लो इसका फिर क्या होने वाला है।”
उस वक्त प्रैंक में सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड भी शामिल थे। उन्होंने भी सलमान को थप्पड़ मारने को लेकर कहा कि – “मैम आपने क्या कर दिया? प्रेस वाले आ गए, आप जाकर बैठ जाओ। मैम आप इंडस्ट्री में बैन हो जाओगी। क्या कर दिया आपने, थप्पड़ मार दिया भाई को आपने। इसके बाद मैं रोने लगी, मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया है।”
जिसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि ये प्रैंक था। उन्होंने एक घंटे तक मेरे साथ प्रैंक किया था। आपको बता दें कि इंदिरा कृष्णन इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस है। अब वो फिल्म रामायण में नजर आने वाली है।