इन बीमारियों के उपचार पर नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, देखें पूरी सूची

आयुष्मान भारत योजना, जो पहले ही देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो चुकी है, अब दिल्ली में भी लागू होने जा रही है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए रास्ते खुल गए हैं। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि 10 अप्रैल को इस योजना का औपचारिक उद्घाटन हो सकता है। इसके बाद दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले जरूरी जानकारियां

आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले कुछ अहम जानकारियां होना जरूरी है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कई ऐसे इलाज और खर्च हैं जो इस योजना के तहत कवर नहीं होते, और यह जानकारी अस्पताल में इलाज करवाने से पहले जान लेना आवश्यक है।

OPD में नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

अगर आपको ऐसी कोई बीमारी है जिसका इलाज OPD (ओपीडी) में हो सकता है और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है, तो आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप आयुष्मान योजना से जुड़ी प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी सेवा का उपयोग करते हैं, तो उसका खर्च आपको खुद उठाना होगा। आयुष्मान कार्ड का उपयोग केवल अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही किया जा सकता है।

सिर्फ टेस्ट कराने पर नहीं मिलेगा कवर

यदि अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉक्टर के कहने पर आप कुछ जरूरी टेस्ट कराते हैं और बाद में दवाइयों पर खर्च करते हैं, तो वह खर्च आयुष्मान योजना के तहत कवर होगा। लेकिन अगर सिर्फ टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल में गए हैं, तो उसका खर्च आपको खुद उठाना होगा। यहां तक कि 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए बनने वाला आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी इन शर्तों से मुक्त नहीं होगा।

विटामिन्स और टॉनिक का खर्च नहीं कवर होगा

अगर आप ताकत बढ़ाने के लिए विटामिन्स या टॉनिक पर खर्च करते हैं, तो उसे आयुष्मान योजना के तहत कवर नहीं किया जाएगा। हालांकि, अगर किसी बीमारी या चोट के इलाज के लिए डॉक्टर के सर्टिफिकेशन के बाद विटामिन्स और टॉनिक की जरूरत होती है, तो यह कवर हो सकता है।

दांतों के इलाज का खर्च नहीं होगा कवर

आयुष्मान भारत योजना के तहत दांत से संबंधित इलाज जैसे दांतों की कैविटी भरवाना, रूट कैनाल (RCT), दांतों की घिसावट, मसूड़ों की बीमारियां या नया दांत लगवाना कवर नहीं होता। हालांकि, अगर किसी एक्सीडेंट या चोट के कारण दांतों से संबंधित कोई गंभीर समस्या हो, तो उस स्थिति में इलाज कवर किया जा सकता है।

IVF और प्रजनन संबंधी उपचार नहीं होंगे कवर

यदि आप IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के तहत माता-पिता बनने के लिए उपचार करवाना चाहते हैं, तो आयुष्मान कार्ड उसका खर्च कवर नहीं करेगा। इस योजना के तहत सहायक प्रजनन तकनीक (Assisted Reproductive Techniques) और बांझपन के इलाज को भी कवर नहीं किया जाता।

इन उपचारों का खर्च भी कवर नहीं होगा

आयुष्मान योजना के तहत कुछ अन्य प्रकार के उपचार भी कवर नहीं होते, जैसे:

  • किसी प्रकार का वैक्सीनेशन या इम्यूनाइजेशन
  • कॉस्मेटिक सर्जरी या जवानी दिखाने के लिए कराई जाने वाली सर्जरी
  • मोटापा कम करने के लिए फैट हटाने वाली सर्जरी
  • नाक की सर्जरी, और टैटू हटाने की लेजर प्रक्रिया
  • इसके अलावा, 2 साल से कम उम्र के बच्चों का खतना और ऐसी स्थिति जिसमें मरीज केवल मेडिकल मशीनों के जरिए जीवित रखा गया हो, उसका भी कवर नहीं मिलेगा।

दिल्ली में योजना लागू होने की तारीख

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के लागू होने में थोड़ी देरी हुई है। इस योजना के लिए नए दस्तावेज़ों की आवश्यकता थी और होली की छुट्टियों के कारण दस्तावेज़ अपडेट नहीं हो सके। अब माना जा रहा है कि यह योजना 10 अप्रैल से लागू हो सकती है। इसके बाद दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।