गौरी खान के रेस्टोरेंट में सलाद की कीमत जान चौंक जाएंगे आप! जानिए ‘टोरी’ में क्या है खास?

Mumbai news : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का रेस्टोरेंट इन दिनों मुंबई में चर्चा का विषय बन हुआ है। इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने हाल ही में मुंबई में अपना नया पैन एशियन रेस्टोरेंट ‘टोरी’ लॉन्च किया है, जो इन दिनों शहर में लग्जरी डाइनिंग के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौरी खान के इस रेस्टोरेंट में शानदार इंटीरियर के साथ प्रीमियम क्वालिटी के एशियन फूड सर्व किए जाते हैं। खास बात ये है कि टोरी में फूड आइटम्स की कीमत सुनकर एक कॉमन मैन के तो होश ही उड़ जाएगे, या ये कहो कि जेब ढीली हो जाएगी। जी हां, कहा जा रहा है कि गौरी खान के रेस्टोरेंट का डेकोरेशन, इंटीरियर और डाइनिंग जितनी लग्जरी है, उतनी वहां खाने की कीमत भी हाई-फाई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोरी में समर वेजिटेबल सुई और ट्रफल एडामे की कीमत 950 रुपये, जबकि टोरी वेज ग्योजा सेलेक्शन (8 जापानी मोमो) की कीमत 1500 रुपये है और तो और सलाद की कीमत 500 रूपए से 1100 रुपये तक है, जिसमें टूना, सैल्मन और हमाची फिश शामिल हैं।

वहीं रेस्टोरेंट में एनोकी मशरूम टेम्पुरा 600 रुपये, लोटस रूट विद सिंगापुर मिर्च 750 रुपये और चिकन यकीटोरी 800 रुपये में मिलती है। वहीं, लैंब चॉप्स और मिसो ब्लैक कोड की कीमत क्रमशः 3800 और 4500 रुपये तक है। सीफूड प्रेमियों के लिए नॉर्वेजियन सैल्मन 1900 रुपये और श्रिम्प कुशियाकी 650 रुपये में अवेलेबल है।

हालाकि कुछ दिनों पहले टोरी रेस्टोरेंट फेक पनीर विवाद को लेकर सुर्खियों में आया था। जिसे बाद में महज एक अफवाह बताया गया था।