शख्स ने किंग कोब्रा को जंगल में छोड़ा, लेकिन जो हुआ वो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं! वायरल वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

King Cobra Viral Video: बारिश का मौसम शुरू होते ही सांपों का दिखना आम हो जाता है, खासकर गांव-देहातों में। लेकिन जब बात किंग कोब्रा की हो, तो डर खुद-ब-खुद दिमाग में घर कर लेता है। ऐसा ही एक खौफनाक और हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोब्रा इंसान का पीछा करता दिखाई देता है।

क्या है पूरा मामला?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एक किंग कोब्रा को रेस्क्यू कर बर्तन में बंद कर जंगल ले जाता है। वहां वह सांप को सुरक्षित ढंग से छोड़ता है, लेकिन जैसे ही कोब्रा बर्तन से बाहर आता है, वह फन उठाकर उल्टा उसी युवक की तरफ तेजी से बढ़ने लगता है!

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे किंग कोब्रा भी उसी दिशा में तेजी से पीछा करता है। यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा डरावना लगता है, जहां एक खतरनाक सांप इंसान को निशाना बना रहा हो।

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट official_sandip_vidhole_ पर शेयर किया गया है, जहां हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘ये नागिन है भाई! अब तो जन्म-जन्म तक पीछा नहीं छोड़ेगी!’
दूसरे ने मजाक में कहा, ‘भाई संभल जा, वरना काट के सुला देगा सीधा!