उज्जैन में यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस का आगाज, 400 युवा करेंगे वैचारिक मंथन

Ujjain News : उज्जैन में 10 से 12 अक्टूबर तक अवंतिका यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन देशभर के बौद्धिक, चिंतनशील और जिज्ञासु युवाओं के लिए एक वैचारिक मंच के रूप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जबकि उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री युवाओं को संबोधित करेंगे।

आयोजक आशुतोष ने बताया कि इस कॉन्फ्लुएंस में भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित 400 युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आयोजन के दौरान “डीप स्टेट”, “भारत की भारतीय अवधारणा”, “परिवार व्यवस्था”, और “विकसित भारत” जैसे समसामयिक और महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा।

इस वैचारिक महाकुंभ में देश के नामी विचारक, लेखक और विद्वान युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बौद्धिक सत्रों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुस्तक मेला भी विशेष आकर्षण रहेंगे। यह आयोजन न केवल युवा मस्तिष्कों को प्रेरणा देगा, बल्कि इसे सिंहस्थ 2028 की तैयारियों से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे उज्जैन में वैचारिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिल सके।