वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई ने कराया रक्तदान शिविर

अशोकनगर। वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय नारायण गुप्ता की पुण्यतिथि पर युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ डी के जैन थे।

डॉ डी के जैन ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसके डबल फायदे है, किसी की जान बचाने के अलावा रक्तदाता की सेहत के लिए भी रक्तदान फायदेमंद होता है। वहीं देवेंद्र जैन ने प्रदेश भर में हो रहे रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर युवा इकाई के अध्यक्ष रितेश जैन आजाद, श्याम गुप्ता, नितिन जैन, कपिल साहू, सौरभ जैन आदि मुख्य इकाई के अध्यक्ष हरीश जैन बल्ला, राजेश सोनी, श्रेयांस जैन, मदन सोनी, महेंद्र कड़ेसरा,राजेश सोनी, मुकेश हार्डी आदि प्रदेश कार्यकारिणी के सुनील अग्रवाल, कैलाश गुप्ता और महिला इकाई की प्रमुख विजया बंसल, सीमा सुराणा, रिंकल सेठ आदि उपस्थित रहे। शिविर में 12 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें पार्षद शालिनी खेरा ने पति योगेश खेरा और बेटी नंदिनी खेरा के साथ सपरिवार रक्तदान किया। अन्य रक्तदाताओं में नितिन जैन, निशांत गुप्ता, नीलेश गुप्ता,नीलम गुप्ता, प्रद्युम्न यादव कोरवास, मनोज जैन,डॉली जैन,सोनाली कांसल जैन, अभय सुराणा ने सहयोग किया।