नरसिंहपुर (मनीष साहू ) नरसिंहपुर शहर में इन दिनों एक बाइक रेस करने की बाड़ आ गई है तंग गलियों से लेकर मेन रोड होते हुए कॉलोनियों की अनेक सड़कों पर नाबालिक बच्चों को गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है इतना ही नहीं उनके द्वारा साइलेंसर पटाखा फोड़ने जैसी आवाज निकाली जाती है जिससे आम नागरिकों में दहशत बनी हुई है लोग घर से निकलकर देखते हैं कहीं कोई गोली चलने की आवाज आई है क्या? परंतु जब बाहर आकर देखते हैं तो नाबालिक बच्चे रेस करते हुए बाइक फर्राटेदार मोटरसाइकिल से निकल जाते हैंनगर मे इन दिनो नाबालिगों को पर्राटेदार मोटर साईकिल दौड़ाते हुये देखा जा रहा है, जिससे नागरिक परेषान हो रहे हैं।
बच्चे सड़को पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हुये निकलते है। जिसके चलते आए दिन अनेक छुटपुट दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। लोग इन्हे नाबालिग समझकर रिपोर्ट दर्ज नही कराते और यह आसानी से बच जाते है परन्तु पुलिस प्रषासन द्वारा इन नाबालिगों पर कार्यवाही न • करना समझ से बाहर है। सुबह के समय कोचिंग सेंटरो के बाहर भी इन नाबालिगो को ग्रुप मे खडे होते देखा जा सकता है ।
अभिभावक भी इसके लिए जिम्मेदार कहीं ना कहीं है ज्योति यही यातायात नियमों से अंजान बने हुए हैं देखा जा रहा है कि शहर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों में नाबालिगों को मोटरसाइकिल से आते जाते देखा जा सकता है इसके लिए ना कोई रोक तो ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है रोक न होने के कारण उनकी तादाद बढ़ती जा रही है इस पर ना तो स्कूल प्रबंधन ध्यान दे रहा है ना ही अभिभावक जिनके हाथ में छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी मोटरसाइकिल दिए हुए हैं।
यातायात के नियमों से अनजान हाय और किसी दुर्घटना को भी न्योता दे सकते हैं बड़े-बड़े विद्यालय में जिन पर हजारों बच्चों की जिम्मेदारी है वह भी इस बात के लिए समझाइश नहीं देते हैं कि आप अभी नाबालिक है आपको मोटरसाइकिल नहीं चलाना चाहिए नाम ना ही आप यातायात के नियमों का अंतर्गत आते हैं अभी आपकी उम्र भी नहीं है जिससे कि आप ड्राइविंग लाइसेंस बना कर गाड़ी चला सके अनेकों बार अखबारों में खबर लिखने के बाद भी प्रशासन ध्यान केंद्रित नहीं करता ना ही कोई कार्यवाही करता है । नागरिको ने मांग की है इन नाबालिगो पर या जिन्हे यातायात के नियमो की सही जानकारी नही है उन्हें प्रषासन को पहले समझाइष और न मानने पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
इनका कहना है
बच्चों को वाहन चलाने के प्रति यह अभिभावक अभिभावकों का कैसा प्रेम है जो खुद बच्चों को उनकी सुरक्षा की चिंता किए बिना वाहन चलाने की छूट दे रहा है जबकि वह भी जानते हैं कि बच्चे नाबालिक है अच्छा और बुरा का कोई ज्ञान नहीं है इन पर तो कानूनी कार्रवाई होना चाहिए
अजय दुबे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर
इनका कहना है
निश्चित ही आपने मामला को संज्ञान में लाया है इसमें जरूर कार्रवाई होगी समय-समय पर पुलिस कार्रवाई करती है इसके लिए आप लोगों को सूचित किया जाएगा
अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर