सेवा पखवाड़े में आयोजित नमो युवा रन में युवाओं ने दिखाया जोश, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा द्वारा आज “नमो युवा रन” का आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता फैलाना था। रन में हजारों युवाओं ने भाग लिया और अटल बिहारी उद्यान रीजनल पार्क से प्रारंभ होकर क्रांति सूर्य जननायक टंट्या मामा भील प्रतिमा पर इसका समापन हुआ। इस दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल देखने को मिला।

प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में दौड़ का आयोजन

नमो युवा रन में मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, कृष्णमुरारी मोघे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, हरिनारायण यादव, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, सौगात मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं और छात्र-युवाओं की भी भारी संख्या में भागीदारी रही।

दौड़ से पूर्व की गई विशेष गतिविधियाँ

रन से पहले प्रतिभागियों के लिए धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर जूम्बा और ऐरोबिक्स का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय और मानसिक रूप से प्रेरित किया गया। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित किया है, ताकि वे देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में योगदान दें।

युवाओं के लिए संदेश और चेतावनी

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि कुछ युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, जबकि कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतें भारत के विकास को रोकने के लिए युवाओं को गलत राह पर ले जाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और देश के भविष्य के लिए जिम्मेदार बनें। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी उपस्थित युवाओं को स्वच्छता, फिटनेस और नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।

रन का आयोजन और सुविधाएँ

नमो युवा रन में भाग लेने वाले युवाओं, बालिकाओं, महिलाओं, स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स, छात्रावासों, कोचिंग क्लास के विद्यार्थियों, एनजीओ, सामाजिक और खेल संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट और बीएसएफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया। समापन पर भाजपा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि विधायक मधु वर्मा और राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभागियों के लिए पोहे, फल और एनर्जी ड्रिंक की विशेष व्यवस्था की गई थी।

युवा शक्ति और देशभक्ति का संदेश

इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को देशभक्ति, फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व का संदेश दिया गया। रन में भाग लेने वाले सभी युवाओं ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहराया। यह कार्यक्रम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि देश के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को भी उजागर करने वाला आयोजन साबित हुआ।