Trending Arman Malik :यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकरसुर्खियों में बने रहते है। इसकी बड़ी वजह है उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक। अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी -3 में देखा गया था। इस शो में भी वो अनपी दो पत्नियों के साथ पहुंचे थे।
इन दिनों ये खबरें तेज हो गई है कि अरमान मलिक पहली पत्नी पायल मलिक से अलग हो गए है, जो कि फिल्हाल प्रेंगनेट है। वो आगे अपनी जिंदगी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ आगे जिएंगे। बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक हाईकोर्ट ने अरमान मलिक को दोनो में से किसी एक पत्नी को तलाक देने का आदेश दिया था। अन्यथा उन्हें कानूनी कार्यवाई का सामना करना पड़े।
तो खबरें है कि अरमान ने पहली पत्नी पायल मलिक से तलाक लेकर कृतिका मलिक के साथ रहने का फैसला किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हाई कोर्ट ने अरमान के पक्ष में फैसला सुनाया था और उन्होंने पायल को तलाक दे दिया था।हालाकि अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। उनके करंट व्लाग्स में भी पायल मलिक को देखा जा सकता है।
आखिर क्या है पूरा मामला…….
दरअसल, अरमान मलिक ने दो शादियां की है। उन्हें दो शादियों से 4 बच्चे है और फिल्हाल पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट है। अरमान को पहली पत्नी से पहले ही 3 बच्चे है और दूसरी पत्नी से एक एक बच्चा है।
अगस्त 2025, में पटियाला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अरमान मलिक को तलब किया था। कोर्ट ने उन्हें एक नोटिस जारी करते हुए अरमान और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। अरमान मलिक के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें उन पर आरोप लगाया था कि अरमान मलिक ने दो नहीं, बल्कि चार शादियां की है। जो कि हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन है, हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्तियों को एक समय में केवल एक ही शादी की इजाजत है।